एनआईटी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

एनआईटी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दुर्गापुर एनआईटी के 20 वें दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों में भारी उत्साह दिखा। समारोह में अतिथियों के हाथों इस वर्ष जून 2025 में समाप्त होने वाले शैक्षणिक वर्ष के कुल 1,237 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें 813 बीटेक, 7 डुअल डिग्री, 9 इंटीग्रेटेड एमएससी, 145 एमटेक, 30 एमबीए, 96 एमएससी,12 एमएसडब्ल्यू और 125 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं। इसके अलावा 31 गोल्ड मेडल और 2 बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड प्रदान की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार, अध्यक्ष लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), एस सुरेश कुमार (चेयरमैन दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) इत्यादि उपस्थित थे। समारोह का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप जलाकर एवं राष्ट्र गान के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसएन सुब्रह्मण्यन (अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स), एनआईटी दुर्गापुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद चौबे और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एल एंड टी) ने किया। भाषण में संस्थान के निदेशक प्रो. अरविन्द चौबे सहित अन्य अतिथियों ने संस्थान की उपलब्धियां एवं छात्रों के सुनहरे भविष्य पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उत्साहित किया। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रो. कृष्ण राय ने किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in