ऑनलाइन गेम के चक्कर में लाखों रुपये गंवाने के बाद स्टूडेंट ने की खुदकुशी

आकाश की मां के अकाउंट से 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हुए थे
ऑनलाइन गेम के चक्कर में लाखों रुपये गंवाने के बाद स्टूडेंट ने की खुदकुशी
Published on

मिदनापुर : ऑनलाइन गेम के जाल में फंसकर उसके अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए। मिदनापुर के एक स्टूडेंट ने पछतावे में आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार शाम को पश्चिम मिदनापुर जिले के सबांग के बड़चाहरा गांव में हुई। स्थानीय लोगों ने उसके घर के पास एक खेत में उसकी लटकती हुई बॉडी बरामद की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्टूडेंट का नाम आकाश पाल (19) बताया जाता है। वह पिंगला के उजान हरिपदा हाई स्कूल की वोकेशनल ब्रांच में क्लास 12 का स्टूडेंट था।
         पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि आकाश को हाल ही में एक ऑनलाइन गेम का जुनून सवार हो गया था। यही नहीं उसने अपनी मां का बैंक अकाउंट भी उस गेम से लिंक कर दिया था। उसके पिता हर महीने घर के खर्च के लिए उस अकाउंट में पैसे भेजते थे। इस वजह से अकाउंट में काफी पैसे जमा हो गए थे। हाल ही में आकाश की मां ने गाय खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। इसलिए शुक्रवार को जब वह अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक गईं तो उन्हें पता चला कि अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए हैं। आकाश की मां के मुताबिक, अकाउंट से 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि पैसे एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप से कटे थे। बैंक से घर लौटने के बाद उसकी मां ने आकाश को इस बात पर डांटा था। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को आकाश घर से निकल गया। उस शाम स्थानीय लोगों ने घर के पास एक पेड़ से आकाश को लटका हुआ देखा। जब उसे उतार कर सबंग अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in