राज्य के मंत्री मानस भुइयां ने घाटाल मास्टर प्लान के पांच स्लुइस गेट के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मानस भुइंया ने कहा कि मैं सभी से हाथ जोड़कर सहयोग का अनुरोध कर रहा हूं
घाटाल में स्लुइस गेट के निर्माण कार्य का जायजा लेते मंत्री मानस भुईंया साथ में हैं डीएम खुर्शीद अली कादरी
घाटाल में स्लुइस गेट के निर्माण कार्य का जायजा लेते मंत्री मानस भुईंया साथ में हैं डीएम खुर्शीद अली कादरी
Published on

मिदनापुर: राज्य के मंत्री मानस रंजन भुइयां ने घाटाल मास्टर प्लान के पांच स्लुइस गेट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत काम की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्य बजट में घाटल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। दूसरी तरफ घाटाल मास्टर प्लान के पांच स्लुइस गेट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। घाटाल में शिलावती नदी और दासपुर में रूपनारायण नदी पर पांच स्लुइस गेट का निर्माण कई महीनों से किया जा रहा है। शनिवार को राज्य के जल संसाधन एवं विकास मंत्री मानस रंजन भुइयां ने पांचों स्लुइस गेट (घाटाल) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन, पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, घाटाल के एसडीओ सुमन विश्वास समेत जिला व अनुमंडल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि निरीक्षण के बाद घाटाल में जिला व अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई। इस दिन मीडिया से बात करते हुए मंत्री मानस भुइंया ने कहा, हम 70 साल पुराने पत्थर को हटा रहे हैं। हमने मास्टर प्लान को लागू करने में काफी प्रगति की है। एक बार ये गेट बन जाने के बाद, वे दो काम करेंगे। अगर नदी में पानी भरा है, तो उसे इन गेटों के माध्यम से छोड़ा जाएगा ताकि नदी का तटबंध न टूटे फिर, अगर गांव के अंदर पानी जमा होता है, तो उसे इन गेटों के माध्यम से नदी में छोड़ा जाएगा। इन गेटों से बाढ़ नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। हालांकि, कई जगहों पर लोगों में गलतफहमी है। उन्हे लगता है कि हम सबकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। हम इस काम को करने के लिए कदम उठाएंगे, भले ही इसके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़े। साथ ही, अगर किसी की जमीन ली जाती है, तो मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार मुख्यमंत्री जो कीमत देंगी, उससे असंतुष्ट होने की कोई बात नहीं होगी। मानस भुइंया ने कहा कि मैं सभी से हाथ जोड़कर सहयोग का अनुरोध कर रहा हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in