
आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ थाना ट्रैफिक एवं साउथ पीपी ट्रैफिक द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि उषा ग्राम से लेकर बीएनआर व घड़ी मोड़ तथा आसनसोल निगम मोड़ से 13 नंबर मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाकर सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों व स्टॉलों को हटाया गया। बता दें कि इससे जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं अतिक्रमण अभियान चलाये जाने से हड़कंप मच गया। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी। खासकर स्कूल टाइम, ऑफिस टाइम और शाम के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं। इसका मुख्य कारण फुटपाथ पर अतिक्रमण और दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाना था। वहीं आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी संजय मंडल ने बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं है, अब हर हफ्ते सघन जांच और कार्रवाई होगी। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। वे यदि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू की थी। अवैध रूप से सड़क किनारे बनी दुकानों, ठेलों और बेतरतीब वाहन पार्किंग को हटाया गया। इस मौके पर आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक विश्वजीत साहा, टीआई-2 राना अंबिका दत्ता, आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय मंडल, साउथ पीपी एसआई बिप्लब बनर्जी एवं काफी संख्या में साउथ थाना ट्रैफिक एवं साउथ पीपी ट्रैफिक की पुलिस मौजूद थी।