

बर्दवान : दिवानदिघी थाने की पुलिस ने संपत्ति रजिस्ट्री नहीं करने पर वृद्ध पिता की पिटाई करने के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हृदय नंदी है, जो दिवानदिघी थाने के सोनपुर में रहता है। बुधवार तड़के उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को उसी दिन बर्दवान सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कार्यवाहक सीजेएम ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया और 2 जून को फिर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि पिता सुदेव नंदी का अपने छोटे बेटे हृदय और बहू के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बेटे और बहू ने उस पर जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया। मंगलवार की शाम बेटे और बहू ने उनसे जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा। वह जब नहीं माने तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। पिता ने विरोध किया तो उन्हें डंडे से पीटा और उनके साथ मारपीट की गई। वृद्ध ने खुद घटना की जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।