निगम के कुछ ठेकेदार किये जायेंगे ब्लैक लिस्ट ! निगम की बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

आमार पाड़ा और आमार समाधान के तहत होंगे बदहाल सड़कों की मरम्मत
निगम के कुछ ठेकेदार किये जायेंगे ब्लैक लिस्ट ! निगम की बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के ठेका कर्मियों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। इस दिन निगम की हुई मासिक बोर्ड बैठक में उनको मिलने वाले मासिक वेतन सही समय पर ठेकेदार दे इस मुद्दे पर कई अहम निर्णय लिये गये। बैठक की शुरुआत कुछ दिवंगत महापुरुषों को श्रद्धांजलि देकर की गई। बैठक आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में कुछ वार्डों में सड़कों की हालत जर्जर हो गई है, आमार पाड़ा और आमार समाधान कार्यक्रम के तहत इन सड़कों की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एमएमआईसी की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं नगर निगम के कुछ ठेकेदार सही समय पर उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं, ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह ठेकेदार आने वाले समय में नगर निगम के किसी कार्य के लिए टेंडर भी न डाल पाये। वहीं अगर किसी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट से बचना है तो समय पर उसके मातहत आने वाले कर्मचारी को वेतन दे। बैठक में जलापूर्ति को लेकर हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में नगर निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति को सुचारू रखने का प्रयास चालू है। कुछ हिस्सों में पानी की समस्या है, जिस संबंध में नगर निगम के इंजीनियरों से बात की जा रही है और उसे ठीक भी कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएचई की पाइप लाइन टूटने के कारण कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसका ध्यान नगर निगम द्वारा रखा जा रहा है। इस बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वशीमूल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, मानस दास, बोरो चेयरमैन एवं पार्षद उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in