सोलर सिंचाई प्रणाली से मशीनरी की चोरी, खेतों में सूखने लगी फसलें

किसानों में आक्रोश, भारी नुकसान की आशंका
सोलर लाइट से सामान चोरी से किसानों में नराजगी
सोलर लाइट से सामान चोरी से किसानों में नराजगी
Published on

दुर्गापुर : कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार ग्राम पंचायत अंतर्गत शिवपुर इलाके में सरकारी सिंचाई परियोजना में हमले से सैकड़ों बीघा खेत की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव और किसानों में आक्रोश का माहौल है। इससे प्रभावित किसानों ने बताया कि 2021-22 के 15 वें वित्त आयोग की निधि से विदबिहार ग्राम पंचायत की ओर से शिवपुर में किसानों के लिए सौर ऊर्जा चालित सब-मर्सिबल पंप लगाया गया था। यह योजना लगभग 100 बीघा खेत में सिंचाई का एकमात्र साधन बन चुकी थी। इस सुविधा के जरिए सर्दियों के साथ गर्मियों में भी किसानों को बैंगन, कच्चू, झींगा, लौकी, कद्दू और अन्य सब्जियों की खेती में काफी लाभ हो रहा था। क्षेत्र के 50 से अधिक किसान इस सिंचाई सुविधा से लाभान्वित हो रहे थे। वहीं कुछ किसान सिंचाई के लिए सब-मर्सिबल पंप चालू करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सोलर पैनलों की सभी तांबें की तारें काटकर चुरा ली गई हैं। एक पंप में लगभग 14 सोलर पैनल लगे हुए थे और सभी को आपस में जोड़ने वाले महंगे तांबे के तार चुरा लिए गये हैं। आरोप है कि सब-मर्सिबल पंप की वायरिंग भी चुरा ली गई है जिससे पिछले दो दिनों से सिंचाई पूरी तरह ठप पड़ी है।

वहीं घटना के बाद किसानों ने मलानदीघी पुलिस फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। किसानों ने अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। किसान सुकुमार पाल और अन्न घोष ने कहा कि उनके खेतों के लिए एकमात्र सहारा यही सरकारी सब-मर्सिबल पंप था। अब इसे तहस-नहस कर दिया गया है तो इससे खेती करने में समस्या होगी। इससे स्थानीय दर्जनों किसान प्रभावित हुए हैं। प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। इस पूरे मामले पर विदबिहार ग्राम पंचायत के सदस्य स्वप्न सूत्रधार ने कहा कि प्रशासन की ओर से जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसानों को फिर से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in