दांतन में खाल के समीप से नर कंकाल बरामद होने से फैली सनसनी
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन थाना इलाके में स्थित एक खाल के समीप एक पेड़ के नीचे से बुधवार की सुबह एक नर कंकाल बरामद किया गया। जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गई है। वह कंकाल किसका है इस बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने उस कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन थाना इलाके के चकपालालिया खाल (छोटी नहर) के समीप जंगल के अंदर एक पेड़ के नीचे से एक नर कंकाल बरामद किया गया। बताया जाता है कि इलाके के लोग जब गाय को उस ओर चराने ले गए थे तो उन्होने उस कंकाल को देखा और पुलिस को सूचित किया गया। बताया जाता है कि जहां कंकाल पड़ा था उसके नजदीक एक पेड़ से एक रस्सी लटक रही थी और कंकाल के पास ही एक जोड़े जूते रखे हुए थे। पुलिस ने जाकर पूरी स्थिति को देखने के बाद उस कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार उस कंकाल को जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं इलाके में चर्चा हो रही है कि पिछले दुर्गा पूजा के समय से गांव का एक व्यक्ति लापता है कहीं वह कंकाल उस व्यक्ति का तो नही। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कंकाल वहां पर कैसे आया।

