
आसनसोल : शिल्पांचल की राजनीति में एक जाना-माना चेहरा है सिंटू भुइयां का। तृणमूल कांग्रेस में सिंटू भुइयां का कद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने उन पर भरोसा करते हुए उन्हें युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष पार्थ देवासी को बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि सिंटू भुइयां तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के अलावा कुछ दिनों पहले ही एचएमएस श्रमिक संगठन में भी उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। अब युवा तृणमूल में नया दायित्व मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
अभिजीत घटक पुन: बने आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष
आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक को पुन: आईएनटीटीयूसी के पश्चिम बर्दवान जिला का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि दुर्गापुर पश्चिम बर्दवान जिला में रहने के बावजूद वहां आईएनटीटीयूसी का कार्य एक कोर कमेटी के माध्यम से किया जायेगा।