भाजपा के खिलाफ जिला नेताओं की मौन घातक है : वी शिवदासन दासू

भाजपा के खिलाफ जिला नेताओं की मौन घातक है : वी शिवदासन दासू
Published on

आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू एक बार फिर से मुखर हुए। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 के बाद से भाजपा के खिलाफ जितना मुखर होना चाहिए था, जिला के नेता उतना नहीं हुए। यह उन्हें काफी तकलीफदेह लग रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उच्च नेतृत्व ममता बनर्जी एवं अभिषेक बनर्जी का स्पष्ट निर्देश है कि भाजपा जहां कही भी बैठक व जुलूस करेगी, उस स्थान पर अगले 48 घंटे के अंदर काउंटर जुलूस व बैठक करनी होगी। इतना ही नहीं, अगर भाजपा का कोई नेता तृणमूल नेतृत्व के लिए जिस भाषा का उपयोग करता है तो उससे कई अधिक तीखे शब्दों का उपयोग करना होगा, पर ऐसा नहीं होना उन्हें नागवार गुजर रहा है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के उच्च नेतृत्व को पहले ही बताया है। उन्होंने जितेंद्र तिवारी का उल्लेख करते हुए कहा कि जितेंद्र तिवारी को अपनी बगल वाली कुर्सी पर बैठाकर बड़े पद तक पहुंचाया पर वह गद्दार निकला। तृणमूल कांग्रेस के साथ गद्दारी करने के बाद उसने तृणमूल नेतृत्व को जितने अपशब्द कहे, उसका सबसे अधिक काट उन्होंने किया है। सिर्फ जितेंद्र तिवारी ही क्यों, कृष्णेंदु, अग्निमित्रा पाल, लखन घोरुई, डॉ. अजय पोद्दार के खिलाफ भी वे ही बोलते हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के खिलाफ बोला था तो उनके खिलाफ जिला में कौन बोला, सिर्फ उन्होंने बोला।

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के मुद्दे पर नरम पड़े दासू

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को उन्होंने अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो कहा है, उसके बारे में अगर पार्टी नेतृत्व पूछेगा तो वे उनको जवाब देंगे। साथ ही यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कहा था कि कुछ नेता भाजपा के साथ सांठ-गांठ कर चल रहे हैं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे इसकी भी जानकारी पार्टी नेतृत्व को देंगे। उन्होंने कहा कि वे यह जानते हैं कि कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर वे भाजपा में जा सकते हैं पर उस लाइन में वे नहीं हैं। वे तृणमूल कांग्रेस के सैनिक हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in