

कुल्टी : नियामतपुर श्याम एवं दादी मंदिर कमेटी का पुनर्गठन कर नये एवं अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया। इसे लेकर नियामतपुर मर्चेट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से उक्त मंदिर के नवनियुक्त सदस्यों को सम्मानित किया गया। मर्चेंट चेम्बर के सचिव सचिन बालोदिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण संघई, सचिव राजेश डोकानिया, कोषाध्यक्ष शम्भू अग्रवाल एवं संयोजक अमित अग्रवाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नियामतपुर स्थित श्याम एवं दादी मंदिर एक प्राचीन व धार्मिक मंदिर है जिसमें लाखों लोगों का श्रद्धा एवं विश्वास जुड़ा हुआ है। शिल्पांचल के विभिन्न इलाके से प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ इस मंदिर में आकर निशान अर्पित करती है। वही मंदिर कमेटी की ओर से लगातार धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मंदिर को सुचारू रूप से संचालन हेतु नयी कमेटी का गठन किया गया। नियामतपुर मर्चेट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंदिर एवं कमेटी के संचालन में हर संभव सहयोग किया जायेगा। बीते कुछ वर्षों में नियामतपुर श्याम एवं दादी मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से निशान यात्रा में शामिल होकर इस मंदिर में निशान अर्पित करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि बंगाल से झारखंड तक के लोग निशान यात्रा में शामिल होकर नियामतपुर श्याम एवं दादी का आशीर्वाद लेने नियामतपुर आते हैं।