शुभेन्दु अधिकारी ने पाकिस्तान और मुस्लिम चरमपंथी संगठनों पर साधा निशाना

भाजपा की ओर से मनाए गए कारगिल विजय उत्सव में भाषण देते शुभेंदु अधिकारी
भाजपा की ओर से मनाए गए कारगिल विजय उत्सव में भाषण देते शुभेंदु अधिकारी
Published on

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत तंमलुक के नीमतौड़ी इलाके में भाजपा की ओर से शनिवार को कारगिल विजय उत्सव का पालन किया गया। भाजपा की तमलुक सांगठनिक जिले की एक्स सर्विसमैन सेल द्वारा आयोजित कारगिल विजय उत्सव समारोह में राज्य विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान यहां पर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया और शहीद सैनिकों की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान अपने वक्तव्य में शुभेन्दु अधिकारी ने कारगिल युद्ध का स्मरण करते हुए कहा कि इस लड़ाई में देश के सैकड़ों सैनिकों ने अपना बलिदान दिय़ा है। अपने वक्तव्य के दौरान शुभेन्दु ने पाकिस्तान और मुस्लिम चरमपंथी संगठनों पर भी खूब निशाना साधा कहा कि आज भी पाकिस्तान और मुस्लिम चरमपंथी भारत में अशांति फैला रहे हैं। कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा किए गए हिंदुओं की निर्मम हत्या का जिक्र भी शुभेन्दु ने किया और कहा कि इस आतंकी घटना का करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जिस प्रकार से भारतीय सेना ने दिया है। उससे देश के सभी लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने बंगाल में महिलाओं संग हो रहे अपराध और मुस्लिम तुष्टीकरण पर राज्य की टीएमसी सरकार की भी कड़ी निंदा की। तमलुक के बाद शुभेन्दु अधिकारी इसी दिन नंदीग्राम में भी पहुंचे और वहां पर सैकड़ों मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in