श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड ने राहगीरों में किया सत्तू शरबत का वितरण

सत्तू शरबत वितरण मौके पर उपस्थित फॉसबेक्की के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान एवं श्री श्याम एग्रो के निदेशक रोहित खेतान व अन्य
सत्तू शरबत वितरण मौके पर उपस्थित फॉसबेक्की के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान एवं श्री श्याम एग्रो के निदेशक रोहित खेतान व अन्य
Published on

रानीगंज : भीषण गर्मी और कड़ी धूप से परेशान लोगों को राहत देने के लिए श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड आगे आया। रविवार को श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड की तरफ से अनोखी पहल की गई। दरअसल रानीगंज के स्कूल मोड़ के पास एनएसबी रोड क्षेत्र में राहगीरों के बीच एग्रो फ्रेस ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले सत्तू से बना ठंडा शरबत वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भीषण गर्मी में आम लोगों को ताजगी और राहत प्रदान करना था। इस मौके पर श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के निदेशक रोहित खेतान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, वाणी खेतान, विक्की तोदी, अजय क्याल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान राहगीरों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक सत्तू शरबत परोसा गया, जिसे लोगों ने बड़े उत्साह से ग्रहण किया। श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के निदेशक रोहित खेतान ने मौके पर कहा कि गर्मी के इस मौसम में शरीर को ठंडक और ऊर्जा देने के लिए सत्तू एक आदर्श पेय है। उनका 'एग्रो फ्रेस' ब्रांड का सत्तू शुद्धता और पोषण का आदर्श उदाहरण है। श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड की यह सामाजिक पहल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in