

आसनसोल : श्री श्याम मंदिर आसनसोल में कामिका एकादशी के अवसर पर संकीर्तन व भजन का आयोजन किया गया। बता दें कि श्याम मंदिर को इसे लेकर भव्य तरीके से सजाया गया था और अंखड ज्योत जलाकर श्याम बाबा की आरती की गई। साथ ही श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया था। श्याम मंदिर का दरबार भक्तों के द्वारा भरा हुआ था। वहीं गुरुग्राम से आई भजन कलाकार वर्षा गर्ग ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। भजनों की रसधार से पूरा दरबार भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु झूम उठे। मौके पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी ने बताया कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति कामिका एकादशी का पालन करता है, उसके घर से सारे दुख दूर हो जाते हैं और जो व्यक्ति इस दिन व्रत करता है, वह अपनी जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों से छुटकारा पाता है। इस मौके पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सदस्य सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।