

आसनसोल : आसनसोल के चित्रा मोड़ पर मिशन जिंदगी संस्था की तरफ से जागरूकता एवं सेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में राहगीरों में शरबत वितरण एवं वाहनों पर स्टे लाइव, डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव का स्टीकर लगाकर सेवा मूलक कार्य किया गया। गौरतलब है कि मिशन जिंदगी की प्रोजेक्ट झांसी की रानी ने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया और लोगों को सेवाएं प्रदान कीं। मौके पर मौजूद मिशन जिंदगी के अध्यक्ष चींटू शर्मा एवं झांसी की रानी की अध्यक्ष सुनीता मलिक ने बताया कि मिशन जिंदगी के प्रोजेक्ट झांसी की रानी की तरफ से यह सेवा मूलक कार्य किये जा रहे है। इस मौके पर करीब 3000 लोगों ने इस भीषण गर्मी में शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान करीब 100 वाहनों में स्टे लाइव, डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव का स्टीकर लगाकर ड्राइवरों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने संबंधी जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन गुटगुटिया, वरिष्ट अधिवक्ता शेखर कुंडू, पार्षद गुरमित सिंह, अशोक रूद्र, श्रावणी विश्वास, अभीक गोस्वामी, बबई बनर्जी, कोस्तव बनर्जी एवं मिशन जिंदगी संस्था के राजवंशी बाउरी, कुंदन झां, शिखा बनर्जी, राजा बनर्जी, प्रीती मंडल, मेनका कौर, मीना कुमारी, सीमा मंडल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।