खड़गपुर में मारवाड़ी महिला सम्मेलन में हजारों लोगों के बीच किया शरबत वितरण

शुक्रवार को 3 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खड़गपुर में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से खरीदा हनुमान मंदिर के पास किया जा रहा शरबत वितरण
खड़गपुर में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से खरीदा हनुमान मंदिर के पास किया जा रहा शरबत वितरण
Published on

खड़गपुर : निर्जला एकादशी के मौके पर पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से हजारों लोगों के बीच शरबत वितरण किया गया। शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर, खरीदा हनुमान मंदिर और मथुराकाटी के श्याम मंदिर के पास किया गया। कार्यक्रम में संगठन की खड़गपुर शाखा की अध्यक्ष नीलम झंवर, सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशा सिंघल, पूर्व अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, नूरी अग्रवाल, ममता पटवारी, किरण बजाज, सुनीता सदानी, भगवती पटवारी, कल्पना अग्रवाल, सुनीता शर्मा, मंजू केड़िया, मंजू भारद्वाज समेत सभी महिलाओं ने सक्रिय योगदान दिया। संगठन से जुड़ी महिला पदाधिकारियों ने बताया कि खड़गपुर शहर में कुल 11 जगहों पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को 3 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि शनिवार और रविवार को भी विभिन्न जगहों पर संगठन की ओर से हजारों लोगों के बीच शरबत वितरण किया जाएगा। इस भीषण गर्मी में शरबत वितरण करने पर सभी लोगों ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन से जुड़ी प्रत्येक महिलाओं की सराहना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in