आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की मौत से मची सनसनी

बताया जाता है कि छात्र की मौत उसकी सांस की नली में दवा फंस जाने से हुई
खड़गपुर आईआईटी के छात्र चंद्रदीप पवार की फाइल फोटो
खड़गपुर आईआईटी के छात्र चंद्रदीप पवार की फाइल फोटो
Published on

खड़गपुर : चार दिनों के अंतराल में आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र का नाम चंद्रदीप पवार (19) है। वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा इलाके का रहने वाला था और आईआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का छात्र था तथा परिसर में स्थित नेहरू हॉल में रहता था।
     जानकारी मिली कि सोमवार रात उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि छात्र की मौत उसकी सांस की नली में दवा फंस जाने से हुई। पुलिस और आईआईटी खड़गपुर सूत्रों के अनुसार, चंद्रदीप नेहरू हॉल के कमरा डी-408 में रहता था। वह कई दिनों से बुखार और सर्दी से पीड़ित था। छात्र ने रात में खाने के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई दवा ली और कथित रुप से दवा गले में फंस जाने से उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे आनन-फानन में आईआईटी खड़गपुर के बीसी रॉय अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे सीपीआर भी दिया गया। हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवार रात करीब 11.30 बजे उसकी मौत हो गई। आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने मृतक छात्र के परिवार को सूचित कर दिया है। मालूम हो कि शुक्रवार को आईआईटी खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र रितम मंडल की असामान्य मौत हो गई। छात्र, जिसकी पहचान रितम मंडल (21) के रूप में हुई। उसका शव राजेंद्र प्रसाद हॉल के कमरा डी-201 से लटका हुआ मिला। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का चौथे वर्ष का छात्र और रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र का निवासी था। रितम की मौत के ठीक चार दिन बाद, आईआईटी खड़गपुर के एक और छात्र की मौत से सभी स्तब्ध हैं। आईआईटी खड़गपुर ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्येक छात्रावास में एक छात्र टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। पुलिस ने कहा है कि चंद्रदीप की मौत एक दुर्घटना थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in