आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित

एजुकेशन एंड कैरियर सेमिनार में विद्यार्थियों का गिया गया मार्गदर्शन
आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित
Published on

बर्नपुर : आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम पाश्चिम बर्दवान एंड लक्षर सेमलेट बर्नपुर की तरफ से बर्नपुर स्थित भारती भवन में एजुकेशन एंड कैरियर का तीसरा सेमिनार आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पूरे पश्चिम बर्दवान जिला के आदिवासी छात्र एवं छात्राएं तथा पुरुलिया एवं बाकुड़ा जिला के विद्यार्थी उपस्थति थे। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तरीय देने के साथ व बैज लगाकर की गई। साथ ही पौधे पर पानी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम के अध्यक्ष हीरालाल सोरने ने कहा कि आदिवासी गांव के बच्चों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां पश्चिम बर्दवान, बाकुड़ा, पुरुलिया जिला के बच्चे आये हैं। कार्यक्रम के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें दिशा बतायी जायेगी कि क्या करने से उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस मौके पर सेल आईएसपी के सीजीएम आईसी (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, प्रोफेसर अनिमेष मंडल, अली जिन्ना, दीपक मोदी, परिमल घोष, बीरू रजक, डॉ, एनएनसोरेन, विनती मुर्मू, आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम के अध्यक्ष हीरालाल सोरेन, मोतीलाल सोरेन, गुरुदास किस्कू, संजय हांसदा, लखिंदो मोदी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in