जीएसटी को लेकर सेमिनार का किया गया आयोजन

सेमिनार में 40 बिल्डरों ने लिया हिस्सा
जीएसटी को लेकर सेमिनार का किया गया आयोजन
Published on

आसनसोल : आसनसोल क्लब में क्रेडाई आसनसोल के तरफ से जीएसटी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों के मन में कई तरह की शंकाएं रहती हैं। उन शंकाओं को दूर करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के आयोजन में बर्जर पेंट्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस सेमिनार में करीब 40 बिल्डरों ने हिस्सा लिया। जीएसटी को लेकर उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। इस मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल द्वारा बिल्डरों के द्वारा पुछे गये सवालों के जवाब दिए गए। कार्यक्रम के दौरान क्रेडाई आसनसोल के अध्यक्ष सचिन राय को सम्मानित किया गया। वहीं न्यू जयपुर मार्बल्स हाउस के निदेशक मुकेश तोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सेमिनार के दौरान आयोजकों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उद्योगपतियों और व्यापारियों के जीएसटी को लेकर सवालों के जवाब देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर क्रेडाई के अध्यक्ष सचिन रॉय, बिल्डरों में निखलेश उपाध्याय, बिकास अग्रवाल, राजेश पंसारी, पींटू मुकिन, बर्जर कंपनी के दुर्गापुर ब्रांच के ब्रांच हेड मनोज सेन, उत्पल दत्ता, अभिषेक गुप्ता एवं न्यू जयपुर मार्बल्स हाउस के निदेशक मुकेश तोदी एवं क्रेडाई आसनसोल के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in