

बांकुड़ा : सघन नाका चेकिंग होते देख अवैध बालू लदे दो ट्रकों को सड़क पर रोक ड्राइवर और खलासी फरार हो गये। यह घटना पात्रशायर थाना अंतर्गत रसूलपुर घोष पाड़ा संलग्न इलाके की है। पुलिस ने अवैध बालू लदे 14 पहिया वाले दोनों ट्रकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रसूलपुर घोष पाड़ा इलाके में पात्रशायर थाना की पुलिस सघन नाका चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे बालू लदे दोनों ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़ी कर दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी पुलिस से बचने के लिए जी-जान लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने जब ट्रकों की जांच की तो बालू से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध बालू लदे ट्रकों को जब्त कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।