पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित
आसनसोल : पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन (2024–2026) की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक व तेजस्विनी का आयोजन आसनसोल क्लब में भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल की अध्यक्षता में इस बैठक का आसनसोल शाखा द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्ष सोनल गाडीवान व सचिव कांता खेमका ने की। बैठक की शुरुआत बंगाल की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप ढाक एवं धुनुची नृत्य से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। साथ ही गणेश पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, तुलसी पूजन एवं सामूहिक प्रार्थना से कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा मिली। कार्यक्रम का संचालन मधु डुमरेवाल एवं निधि पसारी द्वारा किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल ने अपने मुख्य भाषण में महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण, बाल विकास और स्वावलंबन जैसे मुद्दों पर सभी शाखाओं के काम की सराहना की और भविष्य की दिशा के लिए ठोस योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने विशेष रूप से प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख अनिता गोयनका और सह-प्रमुख प्रज्ञा अग्रवाल, बाल विकास प्रमुख निधि पसारी, सह-प्रमुख स्नेहा खेमानी, महिला सशक्तीकरण प्रमुख उर्मिल सरावगी और सह-प्रमुख शिल्पी अग्रवाल के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। साथ ही प्रांत द्वारा तैयार की गई पहचान पत्रिका एवं प्रांतीय डायरेक्टरी का भव्य विमोचन किया गया। तेजस्विनी सेवा कार्य के अंतर्गत 7 सिलाई मशीनें एवं 1 व्हीलचेयर विशिष्ट अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस मौके पर बिनीता अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष), रेखा लाखोटिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प.बं. अंचल प्रमुख), बबीता बगड़िया (निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष), कंचन ड्रोलिया (प्रदेश सचिव), नीलू अग्रवाल (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मधु सिंघानिया (राष्ट्रीय संस्कार संस्कृति प्रमुख एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), उमा अग्रवाल (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संबंध समन्वय प्रमुख), आसनसोल शाखा अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, शाखा उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, प्रांत संपादिका मधु डुमरेवाल, शाखा सचिव कान्ता खेमका, प्रांत बाल विकास प्रमुख एवं निवर्तमान अध्यक्ष निधि पसारी, सलाहकार निर्मला गुटगुटिया, प्रांत तकनीकी प्रमुख एवं शाखा उपाध्यक्ष कृति खेतान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।