समाज के सभी वर्गों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना एसबीआई का लक्ष्य : संजय वीएस

खांद्रा में एसबीआई ने वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का किया आयोजन
समाज के सभी वर्गों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना एसबीआई का लक्ष्य : संजय वीएस
Published on

अंडाल : केंद्र सरकार की पहल पर देश भर में 1 जुलाई से तीन माह व्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए एसबीआई, कॉर्पोरेट सेंटर मुंबई के सीजीएम (एफआई) संजय वीएस ने कहा कि एक जुलाई से 30 सितंबर तीन महीनों तक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना हमारे बैंक का लक्ष्य है ताकि भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए की गई पहल का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके। इससे आर्थिक विकास एवं सामाजिक समानता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस विशेष मुहिम को सफल बनाने के लिए एसबीआई देश के कोने-कोने में शिविर का आयोजन कर रही है ताकि सभी लोगों को भारत सरकार के जन-धन योजना समेत सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इनएक्टिव बैंक अकाउंट को सहजतापूर्वक कराये एक्टिव : विशाल सक्सेना

एसबीआई, कॉर्पोरेट सेंटर मुंबई के जीएम (एफआई) विशाल सक्सेना ने कहा कि इस अभियान के दौरान ग्राहकों के इनएक्टिव अकाउंट को एक्टिव कराने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसबीआई, दुर्गापुर मॉड्यूल में करीब 7 लाख अकाउंट इनएक्टिव पड़ा है। ऐसे लोग जिनके अकाउंट इनएक्टिव है वे हमारे शिविर, बैंक, सीएसपी में आकर सहजता पूर्वक ऑपरेशनल करा सकते है। एक्टिव अकाउंट से ही ग्राहक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।

बैंक अधिकारी पहुंचेंगे आपके द्वार, बच्चों का खुलवाए बैंक अकाउंट : विरेंद्र सिंह

एसबीआई, दुर्गापुर मॉड्यूल के डीजीएम( बी एंड ओ) विरेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं लाएगी। इसलिए अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों के बैंक अकाउंट जरूर खुलवाए। बच्चों के अकाउंट खोलने के लिए हम पंचायत प्रशासन से बात कर आपके गांव में कैंप लगाएंगे। जरूरत पड़ी तो हमारे अधिकारी आपने घर के द्वार पर भी पहुंचेंगे। इधर एसबीआई, खांद्रा शाखा प्रबंधक सौम्य मंडल ने बताया कि इस दिन शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। किसी ने नए खाते खोलवाये तो किसी ने री-केवाईसी करवाए। अनेकों ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन किया।

इन अधिकारियों की भी रही उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान एसबीआई, लोकल हेड ऑफिस (कोलकाता) के जीएम (नेटवर्क) टीकम सिंह गेहलोत, डीजीएम (चैनल मैनेजमेंट) दिव्येंदु चौधरी, एजीएम (बीसी-सीएसपी) स्निग्ध सजल दास, एजीएम (चैनल मैनेजमेंट) एओ दुर्गापुर सुनील कुमार, रीजनल मैनेजर, आसनसोल दीपक कुमार, खांद्रा ग्राम पंचायत प्रधान अपर्णा बाद्यकर आदि उपस्थित थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in