
दुर्गापुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विधान नगर शाखा की ओर से एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया। दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने सावन मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रांतीय सराहनीय प्रमुख मंजू बिहानी, महिला सशक्तीकरण सह प्रमुख शिल्पी अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष अनिता माहेश्वरी, सचिव कविता श्रॉफ, कोषाध्यक्ष ज्योति जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी पूर्व शाखा अध्यक्ष एवं शाखा की बहनें उपस्थित थीं। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सुमन शर्मा एवं बहनों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। सभी पदाधिकारियों ने अपनी मधुर वाणी से लोगों का हौसला बढ़ाया। मौके पर अड्डा के चेयरमेन कवि दत्त, डीएसएस के सचिव बनवारी खेतान एवं पिनेकल इन्फोटेक के चेयरमेन बिमल पटवारी भी उपस्थित थे। सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी को दुपट्टा ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सावन मेला में विभिन्न जगहों से 45 रंग-बिरंगे स्टाल लगाए गए थे। सावन मेला में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ हुई। इस दौरान एक ही छत के नीचे बेडशीट, कपड़े, ज्वेलरी, हैंड मेड प्रसाधन के सामान, बच्चों एवं बड़ों के गिफ्ट आइटम, गेम, खाने-पीने, टैरोट समेत अन्य स्टॉल लगाए गए थे। वहीं लकी ड्रॉ निकाला गया एवं प्राइज दिया गया। रेखा लाखोटिया, अनिता माहेश्वरी, कविता श्रॉफ, ज्योति जैन, सुमन शर्मा, नीला अग्रवाल, मंजू बिहानी, ज्योति अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, शिल्पी गर्ग, स्वाती बजाज सभी ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।