सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने हेतु जागरूकता शिविर

विशेष कर होटल मालिकों एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता शिविर
सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता शिविर
Published on

दुर्गापुर : कांकसा ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय-समय पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुर्घटनाओं में घायल हुए कई लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर जाते हैं। वहीं कई बार घायल लोग समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से ठीक हो जाते हैं मगर उन्हें सही समय पर यह सहयोग नहीं मिल पाता है। इसे ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे स्थित सभी होटल मालिकों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन पथ साथी की मदद से कांकसा ट्रैफिक गार्ड द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कांकसा ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी अनूप कुमार हाटी, मोचीपाड़ा, बुदबुद ट्रैफिक अधिकारियों के साथ डॉक्टर एवं आसपास स्थित होटलों के मालिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शिविर में आए होटल मालिकों को प्राथमिक उपचार के माध्यम से घायल लोगों को कैसे बचाया जाये, इसका प्रशिक्षण दिया गया। कांकसा ट्रैफिक गार्ड की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक दुर्घटना होने पर सड़क किनारे स्थित सभी होटलों के मालिकों को सबसे पहले खबर मिलती है। होटल के मालिक अथवा कर्मचारी तुरंत ट्रैफिक पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को हेल्पलाइन नंबर दिया गया ताकि वे ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सकें। इस दौरान होटल मालिकों को प्रशिक्षित दिया गया कि घायलों को प्राथमिक उपचार कैसे प्रदान करें और उन्हें स्वस्थ कैसे रखें, कारण कभी-कभी लोग घबराहट के कारण हृदय रोग से मर सकते हैं। इसलिए यदि प्रारंभिक अवस्था में ही उनका इलाज कर दिया जाये तो उनकी जान बचाई जा सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in