
अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत परासकोल स्थित मां पद्मावती मंदिर के निकट खड़ा एक बालू ट्रक अपने आप चल पड़ा। उस वक्त ट्रक खाली था और ड्राइवर नहीं था। ट्रक लुढ़ककर पेट्रोल वितरण केंद्र (दुकान) से जा टकराया। घटना को लेकर वहां आस-पास स्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिलों एवं एक साइकिल को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी त्रिपुरारी पासवान ने कहा कि ड्राइवर ट्रक खड़ाकर नीचे उतरा था। इस दौरान ट्रक लुढ़कते हुए दुकान से जा टकराया।