

बर्नपुर : 10 जून 2025 को एमटीआई (प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान) रांची में आयोजित चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 के फाइनल में सेल आईएसपी की टीम ने रनर अप का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है। इस आयोजन में विभिन्न सेल इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 8 टीमों ने भाग लिया। भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो और सेल-सुरक्षा संगठन और कोलियरी डिवीजन, धनबाद की टीमें व अन्य फाइनलिस्ट थीं। गौरतलब है कि सेलआईएसपी के प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह (एजीएम टाउन सर्विसेज सीएसआर), शैलेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग) और विकास कुमार (टाउन सर्विसेज इलेक्ट्रिकल) को युवा प्रबंधकों के लिए चेयरमैन ट्रॉफी 2024-25 में रनर-अप का ताज पहनाया गया। पवन कुमार सिंह, शैलेश कुमार और विकास कुमार द्वारा प्रतिनिधित्व की गई सेल आईएसपी टीम ने सेल में सुरक्षा संस्कृति का परिवर्तन, आगे का रास्ता विषय पर अपनी अंतिम प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल का नेतृत्व सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह, सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्ती और आईआईएम रांची के डीन अमित सचान ने किया। टीम की प्रस्तुति और उनके विचारों के बचाव को उपस्थित सभी टीमों और निर्णायक मंडल ने सराहा और पसंद किया तथा कहा कि इन युवा प्रबंधकों ने सेल आईएसपी के लिए गौरव और सम्मान अर्जित किया है।