

बर्नपुर : सेल आईएसपी के सीएसआर विभाग ने स्कूल जाने वाले जरूरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हैप्पी स्माइल, हैप्पी फीट, हैप्पी आईज नामक एक नई योजना शुरू की है। गौरतलब है कि हैप्पी स्माइल, हैप्पी फीट, हैप्पी आईज योजना श्री अरबिंदो योग फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से संचालित की जा रही है। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य के तीन प्रमुख पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। इस योजना के तहत 1,000 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं तालकुड़ी फ्री प्राइमरी स्कूल में इस योजना का उद्घाटन सेल आईएसपी के सीजीएम (टीएस एंड सीएसआर) विजेंदर वीर एवं सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को डेंटल किट, चप्पलें और नि:शुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें मुफ्त में चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर सीजीएम (टीएस एंड सीएसआर) विजेंदर वीर ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को दंत स्वास्थ्य सुधार कर, पैरों में चप्पल पहनाकर पैरों को सुरक्षित रखना और नियमित नेत्र परीक्षण कर उनकी दृष्टि को स्वस्थ बनाना इस योजना का मुख्य उदेश्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह से घर के बच्चों को समझाया जाता है कि वह कैसे स्वस्थ रहें, उसी तरह स्कूल के बच्चों को भी समझाकर कीट प्रदान कर उपयोग करने को कहा गया। सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल ने कहा कि सेल आईएसपी के सीएसआर विभाग की यह पहल स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएगी, जिससे वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं सोमवार को 250 बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया और आने वाले कुछ दिनों में बर्नपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शेष 750 बच्चों को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। इस मौके पर श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन के डॉ. स्वच्छतोया घोषाल, निशा बनर्जी , सेल आईएसपी के एजीएम (टीएस एंड सीएसआर) पवन कुमार सिंह, सीएसआर के सिनियर मैनेजर अभीषेक कुमार शौर्या, कार्यक्रम के मार्गदर्शन अर्पणा रावल एवं काफी संख्या में स्कूल के बच्चें एवं शिक्षक उपस्थति थे।