सेल आईएसपी ने 20 मई के दिन को लेकर जारी किया नोटिस, काम नहीं तो वेतन नहीं

आईएसपी प्रबंधन ने कहा, हड़ताल के दिन के लिए कोई अवकाश स्वीकृत न करें
सेल आईएसपी ने 20 मई के दिन को लेकर जारी किया नोटिस, काम नहीं तो वेतन नहीं
Published on

बर्नपुर : ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 मई को हड़ताल का आह्वान किया है। इसके समर्थन में सेल के सभी प्लांट के यूनियनों ने भी अपने मुद्दों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यूनियनों ने प्रबंधन को नोटिस तक थमा दिया है। प्रबंधन ने इस हड़ताल में शामिल नहीं होने की चेतावनी कर्मचारियों को दी है। सेल इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट आईएसपी प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि ट्रेड यूनियनों ने 20 मई 2025 को प्रातः 6 बजे से 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे 20 मई को होने वाली हड़ताल में भाग न लें तथा उक्त दिन अपने कामकाज में सामान्य स्थिति बनाए रखें। साथ ही बताया गया है कि एक दिन के लिए भी काम बंद करने से कंपनी के इस महत्वपूर्ण उत्पादन तथा वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जो कर्मचारी उक्त दिन ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होंगे तथा अनुपस्थित रहेंगे, उनके संबंध में काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत लिया जाएगा। वहीं सभी अवकाश स्वीकृत करने वाले प्राधिकारियों से अनुरोध है कि वे हड़ताल के दिन अर्थात 20 मई के लिए कोई अवकाश स्वीकृत न करें। इसमें वे कर्मचारी शामिल नहीं होंगे जो पहले से स्वीकृत छुट्टी पर हैं और स्वीकृत छुट्टी 20 मई 2025 तक या उससे आगे तक विस्तारित है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in