मल्टी-पॉइंट पावर सप्लाई व्यवस्था को लेकर सेल आईएसपी व इंडिया पावर में हुआ समझौता

टाउनशिप में बिजली आपूर्ति का दायित्व संभालेगा आईपीसीएल
मल्टी-पॉइंट पावर सप्लाई व्यवस्था को लेकर सेल आईएसपी व इंडिया पावर में हुआ समझौता
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी एवं इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) के बीच आसनसोल में स्थित ईवलीन लॉज टाउनशिप में मल्टी-पॉइंट पावर सप्लाई व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। गौरतलब है कि इस समझौता के तहत आसनसोल क्षेत्र में विद्युत वितरण लाइसेंसधारी आईपीसीएल अब टाउनशिप में बिजली आपूर्ति का दायित्व संभालेगा तथा इसके अंतर्गत 11 केवी की सिंगल-पॉइंट सप्लाई व्यवस्था को 440V/220V की मल्टी-पॉइंट सप्लाई प्रणाली में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही इस पहल से टाउनशिप के लगभग 65 आवासीय उपभोक्ताओं को उनके आउट हाउसों तथा बाहरी उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं यह साझेदारी ईवलीन लॉज टाउनशिप के निवासियों के लिए ऊर्जा प्रबंधन में एक नया अध्याय खोलेगी, कारण इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड आसनसोल क्षेत्र में विद्युत वितरण का लाइसेंसधारी संगठन है, जो उपभोक्ताओं को निरंतर एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सेवाएं प्रदान करता है। इस समझौते से कई प्रमुख लाभ प्राप्त होंगे, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का उन्नयन, मोबाइल आधारित इंटरफेस सहित प्रीपेड एवं पोस्टपेड स्मार्ट मीटर की स्थापना एवं स्लैब प्रभाव के कारण संभावित रूप से बिजली दरों में कमी। इस मौके पर सेल आईएसपी के डीआईसी सुरजीत मिश्रा, सीजीएम आईसी (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम इलेक्ट्रिकल पीके मिश्रा, सीजीएम टाउन विजेंद्र वीर सहित अन्य अधिकारी एवं इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in