

रानीगंज : आसनसोल शिल्पांचल के प्रसिद्ध साहित्यकार और रानीगंज टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रामदुलाल बसु का निधन हो गया। वे रानीगंज सिटीजंस फोरम और आसनसोल नगर निगम के बांग्ला अकादमी के अध्यक्ष रह चुके थे। उन्होंने बांग्ला साहित्य पर कई पुस्तकें लिखीं। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। डॉ. रामदुलाल बसु के निधन पर विधायक तापस बनर्जी ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रविवार को रानीगंज शिशुबागान स्थित आवास से डॉ. रामदुलाल बसु की अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां साहित्य जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।