
बर्दवान : पेयजल की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सोमवार को मेमारी के दुर्गापुर ग्राम पंचायत के अलीपुर गांव के लोगों ने पेयजल की मांग को लेकर देवीपुर जीटी रोड जाम कर दिया। इसकी सूचना पाते ही मेमारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया। गांव के निवासी चंद्रशेखर महतो ने कहा कि पिछले 35 सालों से अलीपुर गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। माकपा काल में जो अभाव था, वह तृणमूल काल में भी बरकरार है। पिछले तीन महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। गांव में कोई ट्यूबवेल भी नहीं है। लोगों को पानी की भीषण समस्या हो रही है लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है। देवीपुर पंचायत सदस्य ने कहा कि यहां के लोग भाजपा समर्थक हैं। हालांकि पंचायत सदस्य अजय चंद ने कहा कि इस संबंध में उनके खिलाफ झूठ बोला जा रहा है। ग्रामीणों की मांगें जायज हैं। इस गांव में लंबे समय से पानी की समस्या है। उन्होंने पीएचई विभाग से बातचीत की। विभाग ने अभी तक पेयजल आपूर्ति का मामला पंचायत को नहीं सौंपा है। मेमारी ब्लॉक 1 के तृणमूल अध्यक्ष नित्यानंद बनर्जी ने कहा कि अलीपुर गांव की समस्या का मुद्दा उनके पास आया है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।