आरएसएस एवं बीएचपी ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस उत्सव

बराकर के बलतोड़िया मैदान में हिन्दू साम्राज्य दिवस पर उत्सव मनाया गया
आरएसएस एवं बीएचपी ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस उत्सव
Published on

कुल्टी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से बराकर बलतोड़िया मैदान में रविवार को हिन्दू साम्राज्य दिवस का पालन किया गया। आरएसएस के वरिष्ठ संघ चालक विजय कृष्ण खेमानी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह के नेतृत्व में बलतोड़िया गणेश मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में उक्त दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विनायक प्रवात शाखा बलतोड़िया की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक एवं स्वराज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय धर्म ध्वज फहराया गया। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने व्यायाम, शारीरिक स्वच्छता को लेकर कई तरह की क्रियायें की। आरएसएस संघ चालक विजय कृष्ण खेमानी ने कहा कि हिन्दू साम्राज्य दिवस स्वराज्य की भावना को जागृत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के दिन स्वराज्य की स्थापना को लेकर शंखनाद हुआ, इस दिवस को हिन्दू एकत्रीकरण एवं जागरण के संकल्प के रूप में मनाना शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर शिवाजी महाराज ने महत्वपूर्ण भूमिका का पालन किया था जो देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। ज्ञातव्य हो कि कुल्टी क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद की कई शाखाओं में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार आरएसएस संघ चालक विजय कृष्ण खेमानी के नेतृत्व में कुल्टी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बैठकों का आयोजन कर युवाओं को संगठन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कुल्टी क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका पालन किया। इस अवसर पर अजित तांती, अमर कुमार तांती, मुकेश राम, राजेश प्रसाद, जयंत दास सहित काफी संख्या में बराकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in