आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने एरिया डोमिनेशन को लेकर निकाली बाइक रैली

आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने एरिया डोमिनेशन को लेकर निकाली बाइक रैली
Published on

बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा एरिया डोमिनेशन, भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोमवार सुबह बाइक रैली निकाली गई। गौरतलब है कि सभी जवानों ने भारत माता को सलाम किया और हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली शुरू की। यह रैली आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर से शुरू होकर स्टेशन रोड, बारी मैदान, हीरापुर थाना, बस सटैण्ड, अपर रोड, त्रिवेणी मोड़, टनल गेट होते हुये वापस बर्नपुर पोस्ट में आकर समाप्त हुई। मौके पर उपस्थित आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी अजय कुमार गोराई ने बताया कि बाइक रैली एरिया डॉमिनेशन, देश के वीर सैनिक का मनोबल बढ़ाने और बीते दिनों सड़क दुर्घटना में आरपीएप पोस्ट आद्रा के जवान की मौत हो गई थी, उसे केंद्र कर यह बाइक रैली निकाली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसका उद्देश्य क्षेत्र पर आरपीएफ जवान का अधिकार स्थापित करना और अपराधियों और असामाजिक तत्वों को वहां से भगाना है। इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी अजय कुमार गोराई, एसआई अरविंद कुमार सिंह, विनीत कुमार पाण्डे, राजू रंजन पाल, गौतम पॉल, रेखा कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रीतमा सरकार, गौतम कुमार एवं अन्य जवान उपस्थित थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in