ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने किया सेवा कार्य

ऑपरेशन सेवा के अंतर्गत किया गया कार्य
ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने किया सेवा कार्य
Published on

बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओसी आरपीएफ बर्नपुर की देख-रेख में प्लेटफॉर्म नं. 2 पर ऑपरेशन सेवा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी एके गोराई ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन नंबर 18027 मेमू पैसेंजर से उतरने के दौरान फिसल कर गिर गया, कारण उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर था और वह चलने में असमर्थ था। इसके बाद उसे तुरंत उठाया गया और बेंच पर बैठा कर उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसका टिकट खड़गपुर से आसनसोल तक का था और वह बर्नपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से बाहर निकलने में असमर्थ था कारण उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर है, जिससे वह गिर गया। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा व्हीलचेयर लाया गया और फुटओवर ब्रिज के माध्यम से व्हीलचेयर पर बैठाकर स्टेशन से बाहर लाने में मदद की गई। इसके बाद ऑपरेशन सेवा के अंतर्गत उसे पानी और भोजन उपलब्ध करा कर उसे ऑटो में बैठा दिया गया। वहीं घायल व्यक्ति के बेटी ने ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा किए गए काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in