

बांकुड़ा : रेल मदद पोर्टल के जरिये मिली शिकायत के आधार पर आरपीएफ, बांकुड़ा पोस्ट के अधिकारी व स्टाफ ने ट्रेन संख्या - 22330 की एक बोगी में छूटे यात्री के बैग को बरामद कर उस यात्री को वापस सौंप दिया। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ द्वारा सहयोग किये जाने की देवदीप गोस्वामी नामक उक्त यात्री ने आभार जताया। आरपीएफ के अनुसार उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे देवदीप गोस्वामी ने बताया कि वह मुराडीह स्टेशन से उक्त ट्रेन में चढ़ा था। वहीं जब ट्रेन आद्रा स्टेशन पर आकर रुकी तो वह खाने की चीज खरीदने के लिए ट्रेन से उतरा। इस दौरान ट्रेन स्टेशन से खुल गई और वह किसी तरह ट्रेन दूसरे कोच में चढ़ने के बाद अपने बैग वापस पाने के लिए रेल मदद पोर्टल में शिकायत की कारण बैग में उसके बहुमूल्य कागजात एवं कपड़े थे। बैग छूटने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ बांकुड़ा पोस्ट के एएसआई ओएन मिश्रा अन्य स्टाफ के साथ प्लेटफार्म -2 पर पहुंचे। ट्रेन जब बांकुड़ा स्टेशन के उक्त प्लेटफार्म पर आकर रुकी तो कोच में तलाश शुरू करते हुए बैग को बरामद कर लिया।