आरपीएफ ने बाल तस्करी में 11 लोगों के साथ 5 बच्चों को पकड़ा

बाल तस्करी में पकड़े गये तस्कर और बच्चे
बाल तस्करी में पकड़े गये तस्कर और बच्चे
Published on

आसनसोल : जसीडीह ताम्बरम एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ ने विशेष जांच के दौरान बाल तस्करी के तहत 5 बच्चों सहित 11 लोगों को आसनसोल स्टेशन पर उतारा। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम कराने के लिए उक्त ट्रेन से चेन्नई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ ने बच्चों को ट्रेन से उतारा। सभी बच्चों की जांच की गई। आधार कार्ड से जांच के कम उम्र के 5 बच्चे पाये गये। वहीं बल तस्करी में शामिल 11 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को फिलहाल चाइल्ड होम में रखा गया है। बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उनके आने पर उन्हें सौंप दिया जाएगा। वहीं 11 अभियुक्तों को जीआरपी को सौंप दिया गया। गुरुवार को 11 लोगों को कोर्ट भेजा जाएगा। सनद रहे कि कुछ दिनों पहले भी उक्त ट्रेन से बाल तस्करी के मामले में कम उम्र के 11 बच्चों के साथ 5 लोगों को पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार झारखंड और बिहार के लोग बाल तस्करी का धंधा कर रहे हैं। बाल तस्करी पर लगाम लगाने में आसनसोल आरपीएफ और जीआरपी लगातार अभियान चला रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in