
रानीगंज : रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज ने शनिवार की शाम लायंस कम्युनिटी हॉल में अपना 56 वां स्थापना समारोह (इंस्टॉलेशन सेरेमनी) बड़े धूमधाम से आयोजित किया। इस समारोह में रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के नए अध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल और सचिव अर्चिता तोडानी ने औपचारिक रूप से पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि तोदानी और सचिव करण साव के वर्ष 2024-25 की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। नई टीम में डॉ. सुमित अग्रवाल अध्यक्ष और अर्चिता तोडानी सचिव बनी हैं। इस टीम ने वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर निवर्तमान टीम के सफल कार्यकाल की सराहना की गई और नई टीम को उनकी आगामी जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में एडीडीए (आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) के चेयरमैन कवि दत्त ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ क्लब के सहायक गवर्नर जोन-1 चंदन मुखर्जी और आईएमए रानीगंज की अध्यक्ष डॉ. चैताली बसु भी उपस्थित थीं। बल्लभपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त ने रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज की समाज सेवा की भावना की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज पिछले कई दशकों से समाज के लिए अथक कार्य कर रहा है। उन्हें विश्वास है कि डॉ. सुमित अग्रवाल और अर्चिता तोडानी के नेतृत्व में नई टीम सेवा के इस कार्य को और आगे बढ़ाएगी।