

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा थाना अंतर्गत कालीबगीचा इलाके में मंगलवार की सुबह ड्यूटी पूरी कर घर लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे कुचलकर एक युवती की दुखद मौत हो गई। मृतका का नाम अर्पिता दास (32) बताया जाता है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मिदनापुर जिले के माधाकाली इलाके की रहने वाली युवती अर्पिता दास बेलदा थाना क्षेत्र के काली बगीचा इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में काम करती थी। सोमवार की रात को भी उसने वहां पर डयूटि की और पूरी होने के बाद ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से घर लौटते समय युवती राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लेन से दूसरी लेन में जाने के दौरान अज्ञात वाहन के साथ उसकी स्कूटी की टक्कर हो गई और अर्पिता उस अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे कुचल गई। खबर मिलने पर बेलदा थाना पुलिस ने शव को मौके से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।