रेसिडेंशियल सोसाइटी के लोगों ने निर्माता पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

रेसिडेंशियल सोसाइटी के लोगों ने निर्माता पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बिल्डर ने आरोपों से किया इनकार, कहा कार्य चल रहा है
Published on

आसनसोल : आसनसोल के प्रसिद्ध अंकुर रेसिडेंशियल सोसाइटी के निर्माता सुरेंद्र शर्मा पर अपार्टमेंट के लोगों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र शर्मा ने अपार्टमेंट में घर खरीदने वाले लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे पर उनमें अब तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। 2017 में बिल्डिंग में धीरे-धीरे लोग आने लगे, पूरे अपार्टमेंट में वर्तमान में कुल 42 परिवार रह रहे हैं। आरोप है कि यहां अब तक निगम का पानी भी नहीं आया है। इतना ही नहीं, वादे के अनुसार अब तक क्लब, जिम व स्वीमिंग पुल भी चालू नहीं हुआ है। निगम द्वारा कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। यहां व्याप्त समस्याओं के बारे में जब भी सुरेंद्र शर्मा से बात की जाती है तो उनका एक ही जवाब होता है कि जल्द ही सब काम हो जायेगा। इस सोसाइटी में रहने वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेंद्र शर्मा एवं उनके बड़े भाई महेंद्र शर्मा के साथ बैठक भी हुई थी पर परिणाम कुछ भी नहीं निकला। आखिरी बार सुरेंद्र शर्मा से जुलाई में बात हुई थी लेकिन अब तक उनकी परेशानियों का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी दिक्कतें हल नहीं हुईं, तो वे आने वाले दिनों में एडमिनिस्ट्रेशन के अलग-अलग लेवल पर शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। मौके पर अनिल जालान, मनिंद्र चौबे, रमेश गंभीर सहित कई अन्य मुख्य रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया।

कार्य चल रहा है, जनवरी में सभी समस्याओं को समाधान हो जायेगा - सुरेंद्र शर्मा

अंकुर सोसाइटी में रहने वालों के आरोपों का जवाब देते हुए इसके निर्माता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि निगम में कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया हुआ है। उसके बाद निगम के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क कर उसे हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। रहा सवाल पानी का तो उस दिशा में भी कार्य चल रहा है। सोसाइटी में एक कुआं है जिसके पानी की गुणवत्ता थोड़ी ठीक है। इसके अलावा तीन बोरिंग करवायी गयी थी, जिसमें एक बोरिंग फेल हो गयी पर दो बोरिंग कार्य कर रहे हैं। निगम से जब तक पानी नहीं आ जाता, तब तक टैंकर से पानी मुहैया करवाया जा रहा है। सभी समस्याओं का जल्द समाधान हो जायेगा। सुरेंद्र शर्मा ने भी वहां रहने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग मेंटेनेंस चार्ज ही नहीं दे रहे हैं। उन लोगों को भी इस दिशा में सोचना होगा।

मुझे किसी ने नहीं बुलाया- महेंद्र शर्मा

उद्योगपति महेंद्र शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा उनके छोटे भाई हैं और उन्होंने आसनसोल में सबसे बेहतर गुणवत्ता वाले फ्लैट अंकुर को बनाया है। उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता को देखते हुए उन्होंने भी इस सोसाइटी में 7 फ्लैट खरीदा है। इस कारण वे वहां के फ्लैट ऑनर भी हैं। अगर वहां परेशानी थी तो बतौर फ्लैट ऑनर उन्हें भी प्रेस कॉफ्रेंस में बुलाया जाना चाहिए था।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in