पुनर्वास की मांग को लेकर नवग्राम वासियों का प्रदर्शन

सोनपुर बाजारी साइट पर काम रोका
पुनर्वास की मांग को लेकर नवग्राम वासियों का प्रदर्शन
Published on

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत नवग्राम के लोगों ने अपने हक और पुनर्वास की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नवग्राम विलेज कमेटी के नेतृत्व में एकजुट हुए ग्रामीणों ने ECL प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट के नवग्राम के निकट साइट पर कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यदि जल्द पुनर्वास नहीं मिला तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।

बैठकों का दौर जारी, समाधान शून्य

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नवग्राम विलेज कमेटी के अध्यक्ष सतन सो मंडल ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 से ही पुनर्वास के मुद्दे पर प्रबंधन के साथ उनकी निरंतर बैठकें हो रही हैं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। प्रबंधन हमारी जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। इसी उदासीनता के विरोध में आज हमने नवग्राम साइट को बंद करने का निर्णय लिया है।

प्रमुख सड़क पर गहराता संकट

वहीं, कमेटी के सचिव सिराज ने सुरक्षा और बुनियादी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के लिए पांडवेश्वर जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता खतरे में है। प्रबंधन सड़क के बेहद करीब से मिट्टी की कटाई कर रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के 200 मीटर के दायरे में कोई उत्खनन न हो। ब्लास्टिंग के कारण स्थानीय निवासियों को जान-माल का डर बना रहता है।

प्रबंधन ने फिर बुलाया वार्ता के लिए

ग्रामीणों के कड़े रुख को देखते हुए प्रबंधन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की है और उन्हें पुनः वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी समाधान नहीं निकला, तो यह साइट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी और आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in