

बर्नपुर : बर्नपुर सुभाषपल्ली मोड़ के पास बन रहे टॉयलेट रूम को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि वहां पहले तीन दुकानें थीं जिसे नाला निर्माण एवं रास्ता चौड़ा करने के लिए हटा दिया गया था। वहीं लोगों का कहना है कि जब उन दुकानदारों को हटाया गया था तो उस समय कहा गया था कि रास्ते को चौड़ा किया जायेगा। अब वहां एक टॉयलेट रूम का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं लोगों का आरोप है कि बन रहा टॉयलेट सार्वजनिक होगा या पे एंड यूज, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय निवासी एवं तृणमूल कार्यकर्ता सैकत दे का कहना है कि स्थानीय एवं दुकानदारों ने मिलकर लोगों की सुविधा के लिए एक टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है, जो फ्री ऑफ कोस्ट होगा। इसका मेंटेनेंस दुकानदार करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि राहगीर एवं बाजार जाने वाले लोग अक्सर खुले में टॉयलेट करते थे पर अब इसके बन जाने से खुले में टॉयलेट करना बंद हो जायेगा। वहीं सामने सुभाषपल्ली एवं शांतिनगर स्कूल है और यहां महिला अभिभावक के लिए जो इस रास्ते से आना-जाना करती हैं, उनकी सुविधा के लिए बन रहे टॉयलेट रूम के पास एक और महिला टॉयलेट बनाने को लेकर चर्चा विचार किया जा रहा है। इस कार्य में गोपाल बनिक, भक्त दत्ता, सुभाष अग्रवाल, पंकज दास, पंकज पोद्दार, अर्नय सेन का योगदान है।