लोकनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

लोकनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
Published on

बर्नपुर : नरसिंहबांध लोकनाथ बाबा सेवा समिति की तरफ से नरसिंह बांध वीणापाणी स्कूल के पास स्थित लोकनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि सुबह में मंदिर प्रांगण से कलशयात्रा निकलकर पूरा वार्ड 77 परिक्रमा कर वापस मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। इसके बाद विधिवत तरीके से बाबा लोकनाथ की पूजा की गई। नरसिंहबांध लोकनाथ बाबा सेवा समिति के सदस्य बिरजू दास ने बताया कि लोकनाथ बाबा मंदिर की ओर से उत्सव मनाया जा रहा है और करीब 5000 लोगों ने खिचड़ी का भोग खाया। साथ ही यहां सभी धर्म के लोग आकर इस उत्सव में शामिल होते हैं। मौके पर उपस्थित पार्षद गुरमित सिंह ने कहा कि इस त्योहार में वार्ड 77 के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और महिलाओं की भूमिका ज्यादा रहती है। इस मौके पर राहुल प्रसाद, संदीप दुबे, अधीर भट्टाचार्य, नंदलाल चक्रवर्ती, कन्हाई लाल शर्मा, बिटू सिंह यादव, मनीष सिंह, अजीत सिंह, राम कृष्णा कुंडू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in