26 के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष ने हर वार्ड में कर्मी सम्मेलन करने का दिया निर्देश

हर मोहल्ले के घर-घर में जाकर जनसंपर्क बढ़ाना है
26 के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष ने हर वार्ड में कर्मी सम्मेलन करने का दिया निर्देश
Published on

आसनसोल : आसनसोल स्थित रवींद्र भवन में आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 की ओर से सांगठनिक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कर्मी सम्मेलन की शुरुआत मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस जिले की 9 विधानसभा सीटों पर जीत कैसे हासिल की जाए, इस पर जिला अध्यक्ष, मंत्री और नेताओं ने कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आसनसोल उत्तर विधानसभा पार्टी के ब्लॉक स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्य रखा गया कि इस केंद्र के विधायक और मंत्री मलय घटक को कितने वोटों से जिताना है। उन्होंने कहा कि 2026 में मलय घटक को 50,000 वोटों से जिताना है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जितने लोग आये हैं, सिर्फ तालियां बजाने से काम नहीं चलेगा बल्कि जमीनी स्तर पर काम करना होगा और अभी से हमें मैदान में उतरना है। बूथ की जिम्मेदारी ठीक से निभानी है और हर मोहल्ले के घर-घर में जाकर जनसंपर्क बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में जिन वार्डों में तृणमूल कांग्रेस पिछड़ गई थी, वहां 2026 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत निश्चित है। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल उत्तर विधायक और राज्य कानून मंत्री मलय घटक, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद और उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी के साथ जिला स्तर के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in