श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती पर निकली रथयात्रा का खड़गपुर में जोरदार स्वागत

गुरुवार को यह रथयात्रा अन्य़ जगहों के लिए प्रस्थान कर जाएगा
श्री सत्यसाई बाबा की 100वीं जयंती पर निकली रथयात्रा का खड़गपुर में किया जा रहा स्वागत
श्री सत्यसाई बाबा की 100वीं जयंती पर निकली रथयात्रा का खड़गपुर में किया जा रहा स्वागत
Published on

खड़गपुर : श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती पर आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी इलाके से निकाली गयी एक रथ यात्रा देश के विभिन्न जगहों से होते हुए बुधवार को खड़गपुर में पहुंची। श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिणी नामक इस रथ का खड़गपुर के विभिन्न जगहों पर बाबा के भक्तों ने जोरदार स्वागत कर पूजा अर्चना की। इस दौरान खड़गपुर के ओल्ड सेटलमेंट, न्यू सेटलमेंट आदि जगहों पर बाबा के भक्तों की संस्था की ओर से कई धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और सभी लोगों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत, प्रेम तथा हृदय की भाषा को समझने का संदेश दिया। इसके अलावा पूर्ण समर्पण के साथ मानवता की सेवा करने पर भी जोर दिया गया। श्री सत्यसाई बाबा के भक्तों की संस्था में शामिल सदस्य आई गिरि राजू, एसवीआर राव आदि लोगों ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा की 100वीं जयंती पर निकाली गई रथयात्रा का खड़गपुर में आगमन होने पर सभी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है। बुधवार को खड़गपुर में विभिन्न कार्य़क्रमों के बाद गुरुवार को यह रथयात्रा अन्य़ जगहों के लिए प्रस्थान कर जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in