रानीगंज थाना ने 'उत्सर्ग' के तहत लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदाता को प्रमाण पत्र देते विधायक तापस बनर्जी साथ में पुलिस अधिकारी
रक्तदाता को प्रमाण पत्र देते विधायक तापस बनर्जी साथ में पुलिस अधिकारी
Published on

रानीगंज : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना ने बुधवार को अपने 'उत्सर्ग प्रोजेक्ट' के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी के दौरान सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करना है। शिविर का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर न केवल पुलिस कर्मी और सिविक वॉलंटियर, बल्कि आम लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रूपेश यादव और बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी ने भी रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। विधायक तापस बनर्जी और डीसी ध्रुव दास ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर रानीगंज थाना के आईसी विकास दत्त, बोरो चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा व रॉयल केयर अस्पताल के डायरेक्टर तापस तिवारी समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

अस्पतालों में रक्त की कमी दूर करने की पहल

यह गौरतलब है कि भीषण गर्मी के मौसम में अक्सर सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो जाती है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कमी को दूर करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने यह सराहनीय कदम उठाया है। कमिश्नरेट के सभी पुलिस थानों द्वारा बारी-बारी से रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। विधायक तापस बनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि पुलिस विभाग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। भीषण गर्मी के इस दौर में जब ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो जाती है, ऐसे में यह रक्तदान शिविर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं सभी रक्तदाताओं को उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं। डीसी (सेंट्रल) ध्रुव दास ने कहा कि उत्सर्ग प्रोजेक्ट के तहत हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण परेशानी न हो। पुलिस कर्मी, सिविक वॉलंटियर और आम नागरिक जिस उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं। वह प्रशंसनीय है। हम इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे ताकि जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in