रानीगंज टीडीबी कॉलेज में शिक्षक-छात्र विवाद सुलझाने पहुंचे विधायक

टीडीबी कॉलेज में शिक्षक-छात्र विवाद को सुलझाते विधायक तापस बनर्जी
टीडीबी कॉलेज में शिक्षक-छात्र विवाद को सुलझाते विधायक तापस बनर्जी
Published on

रानीगंज : रानीगंज टीडीबी कॉलेज में हाल ही में शिक्षकों और छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक तापस बनर्जी ने कॉलेज का दौरा किया। विधायक तापस बनर्जी ने कॉलेज पहुंचकर टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी समेत विद्यार्थियों और प्रोफेसरों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द और सम्मान बनाए रखने की अपील की।

क्या है पूरा विवाद

रानीगंज टीडीबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन और तनाव का मुख्य कारण इतिहास की इंटरनल परीक्षा में देरी और एक अध्यापक द्वारा छात्र के साथ किया गया कथित अभद्र व्यवहार था। दरअसल इतिहास विभाग की इंटरनल परीक्षा 11 बजे निर्धारित थी, लेकिन 1:30 बजे तक शुरू नहीं हो पाई। परीक्षा लेने वाले शिक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर संदेश लिखकर परीक्षा लेने की जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया। इस बारे में जानकारी लेने गए छात्र सुमन गोराई के साथ फिजिक्स विभाग के अध्यापक पार्सल किस्कू ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। इसी घटना के विरोध में छात्र-छात्राएं टीआईसी (टीचर इंचार्ज) कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अध्यापक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे।

विधायक ने की प्रोफेसरों व छात्रों के साथ बैठक

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों और प्रोफेसर के बीच बहुत पुराना रिश्ता होता है। यहां पर कभी-कभार इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं होना सही नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे काफी सार्थक बातें निकलकर सामने आई हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में कॉलेज में इस तरह की कोई और घटना नहीं होगी। विधायक तापस बनर्जी ने आगे कहा कि बैठक में विद्यार्थियों ने अपनी कुछ परेशानियों को उनके सामने रखा। उन्होंने माना कि हाल ही में एक अप्रिय घटना घटी थी और छात्र तथा शिक्षक के बीच संपर्क अच्छा होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों का साझा दायित्व है और दोनों को एक दूसरे के साथ बढ़िया व्यवहार करना होगा। बैठक में पूरे विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और इस बात पर सहमति बनी कि किसी को भी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in