

रानीगंज : रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं से रानीगंज के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी व आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त ने उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आसनसोल नगर निगम के 2 नंबर बोरो के चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजादा भी उपस्थित थे। रानीगंज विधानसभा के वार्ड नंबर 93 में, तारबंगला अरुण टॉकीज से राजपाड़ा पुलिया तक की बिटुमिनस सड़क की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। एडीडीए के वित्तीय सहयोग से इस परियोजना के लिए 13 लाख 11 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। इसी कड़ी में, रानीगंज के वार्ड नंबर 91 में, गिर्जापाड़ा काशीपुर डांगा में पुराने पानी की टंकी और मस्जिद के पास ब्लैक टॉप रोड की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू हुआ। इस परियोजना के लिए एडीडीए द्वारा 22 लाख 77 हजार रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है। एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास के विजन और प्रेरणा का ही यह परिणाम है कि हम रानीगंज में इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करना है और ये सड़कें इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।