रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में रवींद्र-नजरूल स्मरणोत्सव का आयोजन

कार्यक्रम में विधायक तापस बनर्जी साथ में अन्य अतिथि
कार्यक्रम में विधायक तापस बनर्जी साथ में अन्य अतिथि
Published on

रानीगंज : शुक्रवार को रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम में बांग्ला विभाग ने 'रवींद्र-नजरूल स्मरणोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की स्मृति को समर्पित था। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कॉलेज की छात्राओं ने रवींद्रनाथ और नजरूल के गीत-संगीत पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विधायक तापस बनर्जी ने रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के योगदान को याद करते हुए कहा कि रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में इस आयोजन का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम, ये दो नाम केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय साहित्य और संस्कृति के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं कहा कि यह देखना सुखद लग रहा है कि कॉलेज की छात्राएं भी इनके गीत-संगीत और रचनाओं से जुड़कर अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in