
रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने संस्थापक दिवस और अपने प्रतिष्ठित संस्थापक स्वर्गीय गोविंद राम खेतान की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चेंबर के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा स्वर्गीय गोविंद राम खेतान के सम्मान में विशेष आवरण और डाक टिकट जारी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और डाक विभाग के सीनियर सुपरिटेंडेंट अंशुमन समेत डाक विभाग के अधिकारी शामिल थे। एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त ने स्वर्गीय गोविंद राम खेतान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मौजूदा समय में उनके जैसे शख्सियत की और अधिक आवश्यकता है। उन्होंने व्यापारिक समुदाय से आग्रह किया कि वे गोविंद राम खेतान के आदर्शों का पालन करें और उनके निस्वार्थ कार्यों से प्रेरणा लें। कवि दत्त ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापारिक समुदाय और समाज दोनों को मिलकर उस "स्वर्ण युग" को वापस लाने के लिए एकजुट होना चाहिए, जिसका प्रतिनिधित्व गोविंद राम खेतान जैसे लोग करते थे। उन्होंने कहा कि डाक टिकट जारी होना गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि स्वर्गीय खेतान द्वारा किए गए कार्यों को केंद्र सरकार द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इस समारोह में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, अध्यक्ष रोहित खेतान, महासचिव अरुमोय कुंडू और कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अरुण भरतिया व शरत कानोडिया भी उपस्थित थे। यह पूरा कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित हुआ। दूसरे सत्र में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही लगभग 350 विधवाओं के बीच राशन सामग्री बांटी गई। भजन संध्या भी आयोजित हुआ।