

बर्नपुर : मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा बर्नपुर के द्वारा राजस्थानी धर्मशाला में सावन मेला का आयोजन किया गया। बता दें कि इस मेला में कपड़े, ज्वेलरी, होम डेकोर, राखी, कला-शिल्प, हैण्ड बैग, भोजन एवं कई सामग्री की दुकान लगी हुई थी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में बच्ची मान्या अग्रवाल के द्वारा श्याम जी का भजन गाया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा के पिंकी अग्रवाल ने बताया कि सावन मेला के साथ सावन तीज का भी कार्यक्रम रखा गया है और यह सावन मेला एक मेला नहीं बल्कि मेला के माध्यम से राजस्थानी परंपरा के संस्कृती को भी दिखाया जाता है। मौके पर मुख्य अतिथि मुरारी अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका , गोकुल अग्रवाल, धर्मशाला ट्रस्टी अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा बर्नपुर के पिंकी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल , प्रिया अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, डिम्पल अग्रवाल, ज्योती गर्ग, नंदनी जिंदल, प्रीती मोदी, ममता अग्रवाल, संगीता गुटगुटिया व अन्य लोग उपस्थित थे।